फिल्म ‘थप्पड़’ के लिए मिला ‘तापसी पन्नू’ का फिल्मफेयर अवार्ड, साथ ही ‘सुशांत’ की फिल्म ‘दिल बेचारा’ को भी मिला अवॉर्ड।

अभिनेत्री तापसी पन्नू की कुछ समय पहले फिल्म आई थी ‘थप्पड़’। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं छा पाई थी ये फिल्म। लेकिन फिल्म में तापसी की कलाकारी ने उन्हें उनका मुकाम तक पहुंचा दिया। क्रिटिक के नजरिए से देखा जाए तो, तापसी ने फिल्म ‘थप्पड़’ के जरिए लोगों के लिए काफी अच्छा संदेश दिया। हम ऐसा कह सकते हैं कि, यह मुद्दा उठाकर तापसी ने लोगों तक बहुत खास मैसेज पहुंचाया है। और अब फिल्म को उसकी कामयाबी का पुरुस्कार भी मिल चुका है। अभिनेत्री तापसी पन्नू को फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट ऐक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। 

तापसी ने अपनी इस खुशी की सोशल मिडिया पर साझा किया है। उन्होंने फिल्म थप्पड़ के क़िरदार अमृता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा अमृता को दिल से धन्यवाद देती हूं। इस सम्मान और खुशी के लिए। 

बता दें कि, फिल्म में तापसी के क़िरदार का नाम अमृता था। अमृता एक पढ़ी लिखी हाउस वाइफ होती है। जिसे अपने परिवार से बेहद प्यार है। लेकिन अपने पति द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर अमृता ने तलाक की मांग की थी। फिल्म में सभी के अनुसार यह एक बहुत मामूली बात थी कि, अमृता के पति ने गुस्से में सिर्फ के थप्पड़ ही मारा था। जिसके लिए उसने अमृता से माफी भी मांगी। लेकिन अमृता ने अपने आत्मसम्मान को ऊपर रखा और पति से डायवोर्स ले लिया। 

तापसी के इस कलाकारी के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया है। इसके अलावा फिल्म को बेस्ट फिल्म कैटेगरी का भी विनर घोषित किया गया है। इस हिसाब से फिल्म थप्पड़ को दो अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। 

इसके अलावा जनता के चहेते ‘सुशांत सिंह राजपूत’ की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को भी मिला बड़ा अवॉर्ड। इस फिल्म में फराह खान को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए अवॉर्ड मिला। फराह खान ने अवॉर्ड के साथ ही साथ कुछ शब्द भी कहे, जो दिलों को छू लेने वाले थे। फराह खान ने कहा, “यह मेरी सुशांत के साथ पहला और आखिरी गाना रहा। सुशांत ने अपने बेहतरीन डांस से इस गाने को शानदार बना दिया। यह मेरा सांतवा फिल्मफेयर अवॉर्ड है। बहुत अजीब भी लग रहा है। मुझे तो लग रहा था की मैं मुकेश पर एहसान कर रही हुं लेकिन यह उल्टा ही हो गया।” जाहिर सी बात है अब सुशांत हमारे बीच नहीं हैं। दिल बेचारा उनकी आखिरी फिल्म थी। उनकी याद में फराह खान के कहे गए शब्द ने सुशांत की याद दिला दी। 

फिल्मफेयर अवॉर्ड में कई और फिल्मों को अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। हर कैटेगरी के लिए अवॉर्ड रखे गए थे। बता दें कि फ़िलहाल फिल्मफेयर अवॉर्ड इवेंट अभी तक ऑनएयर नहीं रीलीज किया गया है। लेकिन बहुत जल्द आप फिल्मफेयर अवॉर्ड शो को टीवी पर देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here