कोरोनाकाल में आम जन के लिए मसीहा बने अब सड़कों पर अंडा और दुध भी बेचते नजर आएं। अभिनेता सोनू सूद साल 2020 में आए विश्वयापी आपदा में लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। अब यह मसीहा साइकिल पर सवार होकर अंडा, दूध, ब्रेड, चिप्स और बिस्किट जैसी सामग्री बेच रहे हैं। इतना ही नहीं, अभिनेता ने इसे ‘सोनू सूद की सुपरमार्केट’ का नाम भी दिया है।
अभिनेता सोनू सूद ने अपने इस वीडियो को सोशल मिडिया पर शेयर किया। तब से ही उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है। हालांकि ऐसा माना जा सकता है कि सोनू सूद ने यह वीडियो छोटे व्यवसायों का प्रचार प्रसार करने के लिए किया होगा।
बता दें कि, सोनू सूद ने यह वीडियो बुधवार की रात को शेयर किया था। साथ ही लिखा कि, “आपको अपने किराने का सामान खरीदना हो तो मॉल जाने की जरूरत नहीं है। ये सुपरमार्केट आपकी जरूरत के लिए रोज का राशन के सामान आपके घर के दरवाजे तक पहुंचाएगा।”
सोनू सूद ने अपने कैप्शन के जरिए छोटे व्यवसायों को सपोर्ट किया है। उन्होंने फ्री होम डिलेवरी का प्रचार किया। साथ ही ग्राहकों के लिए अच्छा ऑफर भी दिया, ‘दस अंडों के साथ एक ब्रेड फ्री’।
कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने आगे आकर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया था। उन्होंने फ्री बस सेवा, अस्पतालों में बेड, ऑक्सिजन सप्लाई, राशन पानी के अलावा भी हर संभव मदद की है। अब वह बॉलीवुड के बौने कलाकारों की भी मदद कर रहे हैं।
अभिनेता सलमान खान के साथ काम कर चुके दीपक सोनी ने भी सोनू सूद से काम के सिलसिले में मदद की मांग की थी। उन्होंने अपने साथ ही साथ अपने साथी कलाकारों के लिए भी मदद की मांग की है।