अपने टैलेंट से पहचाने जाने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन लाखों दिलों पर राज करती हैं। वैसे तो फिलहाल बड़े पर्दे पर कम ही नज़र आती हैं, लेकिन सोशल मिडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और उनके फैंस उनसे जुड़े रहते हैं।
अभिनेत्री के फोटोज और विडियोज वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता। हाल फिलहाल में ही सुष्मिता सेन ने एक विडियो सोशल मिडिया पर शेयर किया है। जो की प्रशंसकों को बहुत पसंद आ रहा है।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंसाग्राम एकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है। जिसके बाद उनके प्रशंसक तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सुष्मिता के फैंस के साथ साथ सेलिब्रिटीज भी उनके इस वीडियो पर तारीफ करते नहीं थक रहें। यह वीडियो सुष्मिता सेन ने पहाड़ों के बीच हसीन वादियों में बनाई हैं।
सुष्मिता सेन ने एक दम ट्रेडिशनल, एक दम सिंपल और सोबर लुक कैरी किया। और शानदार क्लासिकल डांस कर रही हैं। उनका यह वीडियो उनके फैंस के दिल को छू गया। एक तो सुंदर वादियों का नजारा तो वहीं क्लासिकल डांस का जबरदस्त वीडियो। अभिनेत्री के प्रशंसको ने तारेफों के पुल बांध दिए।
अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह अभी वह बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। पिछले साल उन्होंने ‘आर्या’ वेबसरीज से डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू किया था। जिसमें उन्हें काफी वाहवाही मिली थी। अब सुष्मिता सेन इसके पार्ट 2 की शूटिंग में जुट गई हैं। दर्शकों को उनका अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।