बॉलीवुड के फिल्म मेकर विक्रम भट्ट ने बीते साल चुप चाप बिना किसी खबर के शादी रचा ली थी। इसकी खबर तब मिली जब विक्रम भट्ट ने अपनी वाइफ श्वेताम्बरी सोनी को बर्थडे विष करते हुए पोस्ट किया।
पोस्ट के जरिए डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने अपनी शादी की खबर दी। साथ ही लिखा, तुमने मुझे बिल्कुल बदल दिया, तुम्हारे साथ ही मैंने जाना की लाइफ आखिर है क्या। केवल एक तुम ही हो जो मेरा दिल चुरा सकती थी, और तुमने किया भी ऐसा ही। मैं वह सब करने की ख्वाहिश रखता हूं जो मैं करना चाहता था, जो मैं सोचता आया हूं। हैप्पी बर्थडे टू यू मेरा प्यार, श्वेताम्बरी सोनी।”
हालांकि श्वेताम्बरी और विक्रम भट्ट की शादी की खबर सिर्फ परिवार वालों और बहुत ही करीबी रिश्तेदार/ दोस्त को ही पता थी।
जानकारी के लिए बता दें साल 2020 में विक्रम भट्ट ने फिल्म ‘हैक्ड’ डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में अभिनेत्री हीना खान मुख्य रूप में नज़र आई थी। हालांकि इस फ़िल्म पर दर्शकों द्वारा कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं रविक्रमविकभट्टभट्ट की शादी की खबर पर महेश भट्ट ने रिस्पॉन्स किया, कहा की “विक्रम और श्वेताम्बरी ने पिछले साल सितम्बर महीने शादी की थी। इसकी खबर मुझे विक्रम ने फोन पर दी थी।”
विक्रम ने कहा था कि, “कोरोना के कारण काम मेहमानों की समिल्लिति ही होगी, और ऐसी स्थिति में आपकी सेहत का भी ध्यान रखता हूं मैं, इसीलिए आपके ऊपर मैं दवाब नहीं बना सकता और न ही समारोह में आने के लिए कहूंगा।” महेश भट्ट ने कहा, विक्रम तुम एक बिल्ली हो और आंख बंद कर दूध पी रहे हो, सोच रहे हो की इसकी खबर किसी को नहीं होगी। मिडिया से भरे इस ज़माने में तुम ज्यादा दिन तक इस शादी की खबर को छुपा कर नहीं रख सकते।”
बता दें कि, श्वेताम्बरी मुंबई स्तिथ ट्रिनिटी आर्ट गैलरी से जुड़ी हुई हैं। साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी ताल्लुकात रखने वाली हैं।