बीते कई दिनों से अभिनेत्री सारा अली खान छुट्टी पर हैं। अलग अलग जगहों पर घूम कर अपने वैकेशन को काफी अच्छी तरह से एंजॉय कर रही हैं। फिलहाल सारा अली खान अपने दोस्तों के साथ कश्मीर की वादियों में घूम रही हैं।
अभिनेत्री सारा अली खान ने कश्मीर के शेषनाग झील और वहां के लुत्फ उठाते हुए कि फोटो सोसल मिडिया पर पोस्ट किया है। कई सारी फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “धुप की किरणें, तारों की रात, रोशनी के लिए कैंप फायर, जब तक आप ऊंचाइयों को छू नहीं लेते और खाने के लिय लड़ाई।” कुछ इस तरह का कैप्शन लिखते हुऐ, सारा ने अपनी खुशी को जाहिर किया और फोटोज अपलोड की।
सारा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वह झील के पानी में खेलते हुए, वादियों का लुत्फ उठाते हुए, रात में तारों को निहारते हुए और कई तरह की तसवीर पोस्ट की हैं। उनकी यह तस्वीरें सोशल मिडिया पर वायरल हो रही हैं। साथ ही उनके प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं।
अभिनेत्री ने सनराइज भी एंजॉय किया तो साथ ही रात के अलाव को भी तापा। सारा ने झील की बेहद ही सुंदर विडियो भी शेयर की है।
बता दें कि सारा कश्मीर की वादियों में घूमने से पहले मालदीव में वेकेशंस माना रही थी। और मालदीव से पहले उनकी छुट्टियां लद्दाख में बीती हैं।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आयेंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार और धनुष मुख्य रूप से नज़र आने वाले हैं।