अभिनेत्री आयशा जुल्का ने करियर के पीक पर पहुँच कर इंडस्ट्री को किया था अलविदा, अब करोड़ों का बिजनेस संभाल रहीं।

अभिनेत्री आयशा जुल्का 90 के दशक की बेहतरीन हीरोइन रही हैं। आज आयशा जुल्का के जन्मदिन के अवसर पर आईये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें। आयशा का जन्म 28 जुलाई 1972 को श्रीनगर में हुआ था। बचपन से ही फिल्मों की शौक़ीन रही हैं आयशा। वह 11 साल की थीं तभी अपने मम्मी-पापा के साथ मुंबई आ गईं थी।

अभिनेत्री आयशा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।  उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1983 में फिल्म ‘कैसे कैसे लोग’ से एक्टिंग कर डेब्यू किया। इसके बाद से आयशा बहुत से छोटी-बड़ी फिल्मों में देखी जाने लगीं और बाल कलाकारी से शुरुआत करने वाली आयशा जुल्का फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट हीरोइन बन गईं।

अभिनेत्री ने 90 के दशकों में बहुत से सुपरहिट फिल्मों में काम किया। फिल्म ‘खिलाड़ी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘बलमा’, ‘रंग’ और ‘वक्त हमारा है’ जैसी शानदार फिल्मों में अपनी कला का बेहतरीन अंदाज़ में प्रदर्शन किया था। अपने समय की सुपरहिट हीरोइन होने के कारण आयशा अपने बॉलीवुड लाइफ में प्रसिद्ध अभिनेताओं अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ अफेयर की ख़बरों में सुर्ख़ियों में बनी रहीं।

कई साल पहले बॉलीवुड को अलविदा कह चुकीं आयेशा जुल्का अब एक बिजनेस वुमन बन चुकीं हैं। बतौर एक्ट्रेस आयशा ने अपनी पहली फिल्म ‘क़ुर्बान’ जो की 1991 में काम किया था। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सलमान खान प्रमुख भूमिका में नज़र आये थे। आयशा जुल्का ने  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बल्कि इसके अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में उन्होंने आमिर खान के साथ किया था। यह फिल्म साल 1992 में आयी। इस फिल्म ने आयशा के बॉलीवुड करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। इस फिल्म का गाना “पहला नशा” जबरदस्त हिट हुआ था। इतना ही नहीं आयशा जुल्का आज भी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ या ‘पहला नशा’ की अभिनेत्री के नाम से जानी जाती है।

लगातार सुपरहिट फिल्में करके आयशा ने स्टारडम को रचा। उस दौर की वह सबसे पॉपुलर हीरोइनों की कतार में शामिल हो गईं। उनके पास इतनी सारी फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट मिले थे की उन्हें दो से तीन शिफ्ट में काम करना पड़ता था। इस दौरान उनकी ‘बलमा’, ‘संग्राम’, ‘दलाल’ और ‘रंग’ जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई थी। इन फिल्मों ने बॉलीवुड में बहुत अच्छा खासा नाम कमाया था।

लेकिन अचानक करियर की ऊंचाइयों पर पहुँचने के बाद आयशा ने फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल, आयशा जुल्का उन दिनों किसी के साथ दिल के मामले में फंस बैठी थी और उनका दिल भी टूटा। तो जिसकी मरम्मत में थोड़ा समय लग गया। हालाँकि वह ब्रेकअप के बाद फ़िल्मी दुनिया में वापस आईं लेकिन तब तक काफी कुछ बदल गया था। इंडस्ट्री में नई लड़कियों की एंट्री हो चुकी थी। और अब आयशा का फिल्मी दुनिया से दूर-दूर तक का कोई नाता नहीं है। वह अपने लुक के मामले में भी काफी बदल चुका है।

फिल्म ‘दलाल’ में आयशा जुल्का ने अपनी उम्र से 22 साल बड़े अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया था। इस फिल्म के दौरान हुआ किस्सा कोर्ट केस में बदल गया था। हुआ ये कि, आयशा ने आरोप लगाया था कि उन्हें बिना बताये फिल्मकार पार्थ घोष और प्रकाश मेहरा ने फिल्म में अंतरंग दृश्य के लिए उनके बॉडी डबल का रोल जोड़ा गया, जबकि अभिनेत्री ने फिल्म साइन करने से पहले ही निर्देशकों को कोई भी इंटीमेट सीन करने से सख्ती से मना कर दिया था। अंत में यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।

हालाँकि कई साल पहले आयशा फिल्मी दुनिया को छोड़कर अब बिजनेस फील्ड में बहुत नाम कमा रही हैं। साल 2003 में आयशा की शादी कंस्ट्रक्शन बिजनेस टाइकून समीर वाशी से हो गयी। आयशा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, ‘मैं अपनी कंपनी SamRock के काम में व्यस्त हूं। यह कंपनी आयशा ने अपनी पति के साथ मिलकर खोली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here