टेलीविजन के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुंदर लाल का क़िरदार निभा रहे ऐक्टर मयूर वकानी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फ़िलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि मयूर ने अपनी तबियत की खबर बताते हुए कहा है कि, “मेरी तबियत में काफी सुधार है और मैं पहले से बेहतर महसूस कर रहा हुं।”
अभिनेता मयूर वकानी की पत्नी का कहना है, मयूर अपने सेट पर तारक मेहता के एपिसोड्स शूट करने गए थे। जिसके बाद वह 7 मार्च को लौट आए थे। घर लौटने के बाद उनमें कुछ माइल्ड सिम्पटम्स नजर आ रहे थे। लेकीन हमें लगा यह ट्रैवलिंग के कारण हो रहा है। बाद में जब टेस्ट करवाया तो मयूर वकानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें अहमदाबाद के असपताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी तबियत में काफ़ी सुधार भी है। बता दें कि, मयूर की पत्नी हेमा वकानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और अभी होम क्वारेंटीन पर है। हालांकि हेमा में इसके संक्रमण के कोई लक्षण साफ़ नहीं दिखाई दे रहे थे।
मयूर वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुंदरलाल का क़िरदार बखूबी ही निभाया है। दर्शकों को काफ़ी पसन्द भी आया है। मयूर की तबियत बिगड़ जाने से तारक मेहता के सभी टीम मेंबर को भी टेंशन हो गई है। सभी मयूर की अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं। ताकि जल्द ही मयूर सेहतमंद हो और शो में वापसी करें।
शो में मयूर वकानी हमेशा से ही सुंदरलाल का किरदार निभा रहे हैं। जो की जेठालाल के साले का क़िरदार हैं। दोनो की नोकझोक दर्शकों को काफ़ी पसन्द आती हैं। हालांकि तारक मेहता में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की वापसी अब तक नहीं हुई है। दर्शक सुंदरलाल और दयाबेन की जोड़ी को याद तो बहुत करते होंगे। लेकीन दयाबेन की वापसी कब होगी यह कह पाना थोड़ा सा मुश्किल है।