‘हेरा फेरी’ फिल्म के पूरे हुए 21 साल, अभिनेताओं ने याद किए पुराने किस्से।

फिल्म ‘हेरा फेरी’ के 21 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म के मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेताओं ने याद किए फिल्म के किस्से। मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने शेयर किया ट्वीटर पर पोस्ट। इस पर अभिनेता ने भी सुनील शेट्टी के पोस्ट पर रिप्लाई कर दिया जवाब। अपने फिल्म के किस्से याद कर खुश हुए अभिनेता। फैंस के साथ साझा की खुशी।

अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि समय कितनी जल्दी बीत जाता है। ऐसा लग रहा ही पलके झपकी और 21 साल बीत गए। हमने कितनी शानदार फिल्म बनाई थी। प्रियदर्शन, अक्षय कुमार, गुलशन ग्रोवर, परेश रावल सभी को टैग भी किया। साथ ही उन्होंने कहा ओम पुरी जी को आज बहुत ज्यादा याद कर रहा हूं। 

सुनील शेट्टी के इस पोस्ट का रिप्लाई करते हुए अक्षय कुमार ने भी पोस्ट किया और कहा, मैं इस बात से सहमती रखता हूं। हमें पता ही नहीं था की हम क्या बना रहे हैं। हर एक सीन दूसरे सीन से जबर्दस्त था। प्रियदर्शन सर को जीनियस बताया साथ ही नीरज वोरा के डायलॉग को एपिक। उन्होंने कहा, धोती वाला सीन तो बहुत ही कमाल था।
इसके अलावा गुलशन ग्रोवर ने इस बात पर अपनी सहमती जताते हुए कहा, वाकई बहुत ही बढ़िया मूवी रही। निर्देशक प्रियदर्शन और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला साथ ही टैलेंटेड एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अभिनेत्री तब्बू, स्वर्गीय एक्टर ओमपुरी के साथ बहुत ही शानदार फिल्म रही है। 

बता दें कि फिल्म हेरा फेरी साल 2000 में 31 मार्च को रीलीज की गई थी। इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन कॉमेडी मूवी में गिना जाता है। इसके बाद साल 2006 में इसकी दूसरी सीक्वल आई थी ‘फिर हेरा फेरी’। हालांकि इसके तीसरे सीक्वल की बात अक्सर चलती हो रहती है। दर्शकों की भी हेरा फेरी के तीसरे पार्ट की मांग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here