‘दीपिका के पैसे पर मौज कर रहा है शोएब’ ट्रॉल हुए दीपिका और शोएब।

अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ उर्फ सिमर ने शो में वापसी की है। जाहिर सी बात है ससुराल सिमर का शो में सिमर की वापसी हुई है तो शूटिंग पर तो इन्हें जाना ही होगा। शूटिंग पर जाने के कारण लोगों ने दीपिका और शोएब को ट्रॉल करना शुरू कर दिया। हालांकि इसके बाद दीपिका और शोएब ने अच्छे से रिप्लाई भी किया।

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहीम की जोड़ी जितनी ऑनस्क्रीन में पॉपुलर थी उतनी ही ऑफस्क्रीन में दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर मजेदार ब्लॉग के जरिए अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका के शूटिंग जाने के कारण कुछ लोगों ने उन्हें ट्रॉल करना शुरू कर दिया। शोएब को लेकर कई खराब टिप्प्णी की गई। जिसका करारा जवाब भी शोएब और दीपिका ने दिया।

ट्रॉल्स करने वाले लोगों ने शोएब को लेकर कहा कि, ‘दीपिका के रूपयों पर मौज कर रहे हैं शोएब।’, ‘खुद तो घर पर बैठे हैं, दीपिका को काम करने बाहर भेज दिया।’ इस तरह से टिप्पणियां की गई। जिसके बाद शोएब और दीपिका ने एक वीडियो के जरिए ट्रॉल करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया और उनकी बोलती बंद कर दी।

वीडियो में पहले तो शोएब ने इस मौजूदा पैंडमिक हालात के बारे में जिक्र किया। इसके बाद कहा, मैं एक जरूरी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हुए। इस पर काम बंद नहीं किया जा सकता वरना इस प्रोजेक्ट में जितने लोग जुड़े हैं, उनकी रोजी रोटी पर काफी असर पड़ सकता है। इसके बाद दीपिका–शोएब ने उनकी पर्सनल लाइफ पर कॉमेंट देने वालों को अच्छा खासा जवाब दिया। उन्होंने कहा, कुछ लोग मेरे पति शोएब और परिवार वालों को यह कहकर ट्रॉल कर रहे हैं कि, मुझे काम पर भेज कर खुद घर पर बैठे हैं। और दीपिका के पैसों पर मौज कर रहे हैं। तो ऐसे लोगों को मुझे कहना है कि, आप जैसे लोगों की सोच पर मुझे दया आती है। जो ऑनलाइन गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं और नफरत फ़ैलाने का काम करते हैं। शादी के बाद काम करना मेरी अपनी चॉइस थी। इस बात से मेरे पति शोएब इब्राहिम और परिवार वालों को कोई दिक्कत नहीं है। और वह मेरी इच्छा की काफी इज्जत करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here