भारती ने इतनी कम फीस में ‘डांस दीवाने’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए किया काम, नहीं मिल रहे थे शो।

कोरोना महामारी ने सिर्फ आम जान को ही नहीं बल्कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की भी हालत खराब कर दी है। कोरोना की मार ने आम जनता के साथ साथ अभिनेताओं की जिंदगी में भी काफी असर डाला है। इस कोरोना काल के दौरान नए शो और फिल्में की तैयारी नहीं हो रही है। इसके अलावा पुराने शो भी बड़ी मुश्किल से ही आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में इसका प्रभाव एक्टर्स पर पड़ रहा है। बीते दिनों में कई सारे एक्टर्स बेरोजगार हो गए हैं। उन्हें कोई नया काम नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं पुराने कलाकारों जिनके पास काम है, उनकी फीस में भी भारी कटौती हो रही है।

हाल ही में मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने इस बात को स्वीकारते हुए बताया कि उनकी फीस में भी कोरोना के कारण काफी कटौती हुई है। देशभर में लॉकडाउन के कारण शोज की शूटिंग ही नहीं हो रही थी। जिस वजह से सभी एक्टर्स घर बैठे हुए थे। उन्हें भी काम नहीं मिल रहा था। इसके बाद जब काम मिलना शुरू हुआ तो उसमें भी उन्हें काफी ज़्यादा फीस कम करना पड़ा।

भर्ती सिंह ने बड़े शो के लिए कम की फीस

भारती ने बताया कि, कोरोना के समय लगभग सभी अभिनेताओं को पे-कट झेलना पड़ रहा है। इन अभिनेताओं में उनका नाम भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाया गया कि भारती को प्रसिद्ध कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘ डांस दीवाने’ को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में काफी कटौती करनी पड़ी है। बता दें कि ‘डांस दीवाने’ शो के लिए भारती ने अपनी लगभग 70 प्रतिशत फीस कम की है। वहीं कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए उन्होंने 50 प्रतिशत फीस कम करना पड़ा है।

हालाँकि पहले भारती ने इस फीस की कटौती का विरोध भी किया लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ था। फिर भारती ने देखा कि एक साल से तो काम ही बंद पड़ा हुआ है, चैनल को भी पैसा नहीं मिल रहा है, तो उन्होंने फीस कम किया यह सोचकर कि आगे चलकर स्तिथि ठीक हो जाएगा।

भारती ने आगे बताया कि जब हालात अच्छे और बेहतर थे, तब चैनल वाले उनकी बात समझते और मानते थे। आज चैनल वालों को हमारे सपोर्ट की जरूरत है, तो हम पीछे नहीं हट सकते। बल्कि अभी के दौर में यह जरूरी है कि हमारे शोज में जो टेक्निकल वर्क करते हैं, उन स्टाफ को उनके पैसे काट कर नहीं मिलना चाहिए। यह हालात कुछ समय के लिए फिर एक बार सब बेहतर हो जाएगा। हम फिर पहले की तरह काम करने लगेंगे और पेमेंट पा सकेंगे।

भारती सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में बहुत जरूरी है कि कोई कॉमेडी शो आए। ताकि लोग इस परेशानी के दौर में अपना मूड फ्रेश कर सके। महामारी के वक्त कोई भी शूटिंग नहीं करना चाहता था, किसी तरह का रिस्क लेना ठीक नहीं था।  इसके अलावा उस दौरान कपिल शर्मा को अपने दूसरे बच्चे को समय देने का मौका भी मिल गया। जनवरी के बाद अब ‘द कपिल शर्मा शो’ आने वाला है। यह काफी अच्छी बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here